◆ अटल आवासीय विद्यालय में 360 छात्रों ने लिया है दाखिला
अयोध्या । जनपद में अब श्रमिकों के बच्चे भी अब इंग्लिश मीडियम स्कूलों जैसे परिवेश मे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार ने श्रमिकों के बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय में कॉन्वेंट स्कूल जैसी सुविधाएं मुहैया कराई है। जुलाई से प्रारम्भ होने वाले सत्र मे कक्षा नौ तक शिक्षा दी जाएगी।
अयोध्या जनपद में श्रमिकों के बच्चों को इंग्लिश मीडियम की भांति शिक्षा मुहैया करा कर उनको उच्च पदों पर कार्य करने के लिए तैयार करने के उद्देश्य से अटल आवासीय विद्यालय का जनपद में स्थापना की गई है। इस विद्यालय को बीते वर्ष जुलाई 2023 में प्रारंभ किया गया था। बीते वर्ष इस विद्यालय में कक्षा 6 तक की शिक्षा दी जा रही थी और श्रमिकों के 80 बच्चों का दाखिला विद्यालय में हुआ था। इस वर्ष शासन के निर्देश के बाद कक्षा 6 से 9 तक शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है।
वर्तमान सत्र में अभी 360 बच्चों का यहां पर दाखिला हुआ है। जुलाई सत्र से यहां शिक्षण कार्य शुरू होगा। बच्चों को पढ़ाने के लिए 8 मास्टरों की तैनाती की गई है। पिछले वर्ष 80 बच्चे ही अटल आवासीय विद्यालय में दाखिला लिए थे। बीते सत्र में कक्षा 6 तक के बच्चे का दाखिला हुआ था। इस बार सातवीं आठवीं व नवी क्लास में बच्चों की पढाई होगी। उप श्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी अयोध्या मण्डल ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय के माध्यम से हम श्रमिकों के बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं।