Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्या23 से 25 दिसम्बर के बीच होगा अयोध्या उत्सव का आयोजन

23 से 25 दिसम्बर के बीच होगा अयोध्या उत्सव का आयोजन


◆ लोक में राम विषय पर आयोजित होगी प्रदर्शनी


◆ जीआईसी में होगा कवि सम्मेलन


अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के सांस्कृतिक महत्व को वैश्विक स्तर पर परिभाषित करने के लिए अयोध्या उत्सव का आयोजन 23 से 25 दिसम्बर के बीच होगा। लोक में राम विषय पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय प्रदर्शनी में रामायण की शिक्षाएं जनता के समक्ष प्रस्तुत होगी। अयोध्या न्यास, प्रज्ञा संस्थान व हिन्दुस्थान समाचार इसका आयोजन कर रहा है।

सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि 23 व 24 दिसम्बर को कार्यक्रम का आयोजन मणिरामदास छावनी परिसर स्थित श्रीराम सत्संग भवन में होगा। समापन समारोह में कवि सम्मेलन का आयोजन राजकीय इंटर कालेज में किया जाएगा। 23 दिसम्बर को प्रथम सत्र में रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास जी महाराज कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल व स्वागताध्यक्ष हिन्दुस्थान समाचार समूह के अध्यक्ष  अरविंद मार्डीकर रहेंगे। द्वितीय सत्र की अध्यक्षता शाम्भवी पीठाधीस्वर बैंगलोर कर्नाटक स्वामी आनंद स्वरुप जी महाराज, मुख्य वक्ता हनुमंत निवास के महंत आचार्य मिथिलेश नंदिनी शरण, विशेष वक्ता ऋतेश्वर जी महाराज उपस्थित रहेंगे।

           24 दिसम्बर को प्रथम सत्र में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, विशिष्ट अतिथि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चम्पतराय रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद लल्लू सिंह व स्वागताध्यक्ष निदेशक मंडल सदस्य हिन्दुस्थान समाचार समूह प्रदीप मधोक बाबा करेंगे। द्वितीय सत्र में आर्शीवचन श्रीरामबल्लभाकुंज के अधिकारी संत राजकुमार दास, मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, राज्य सूचना आयुक्त नरेन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे। इस दौरान शाम पांच बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसमें प्रत्येक दिन लोककलाकार अपनी प्रस्तुति करेंगे। 25 दिसम्बर को राजकीय इंटर कालेज के मैदान में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें देश के प्रख्यात कवियों की उपस्थिति रहेगी।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments