अयोध्या । सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजकीय इंटर कालेज के मैदान में जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रभु श्रीरामलला के भव्य दिव्य और नव्य मंदिर में विराजमान होने के उपरांत इतने बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम में मुझे पहली बार आने का अवसर प्राप्त हुआ है। मैं आप सब का हृदय से अभिनंदन करता हूं।
22 जनवरी से 10 मार्च तक एक करोड़ श्रद्धालुओं ने किया रामलला का दर्शन
उन्होंने कहा कि अयोध्या ने फिर से अपने आप को आतिथ्य सेवा के लिए साबित किया है। आप सोचिए कि मैं एक सप्ताह पहले देख रहा था 22 जनवरी से लेकर के और 10 मार्च तक एक करोड़ श्रद्धालुओं ने प्रभु रामलला का दर्शन अयोध्या धाम में आकर किया। और प्रभु की ऐसी कृपा कि इतना शांतिपूर्ण तरीके से इतना सौहार्दपूर्ण तरीके से दर्शन हो सके सुगमता के साथ सुरक्षित तरीके से स्वच्छतम तरीके से और आतिथ्य सेवा का भी अद्भुत उदाहरण अयोध्याधाम वासियों ने प्रस्तुत किया है मैं उन सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं।
अयोध्या को दुनिया की सुन्दरतम नगरी के रूप में स्थापित करने की परिकल्पना हो रही है साकार
उन्होनें कहा कि इस दिन को देखने के लिए जो अवसर हम सबको प्रदान किया है उसके लिए मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति बार-बार, कोटि-कोटि अभिनन्दन और अभिवादन करते हुये आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि आज अयोध्या का नाम पूरी दुनिया के अंदर गूंज रहा है। यहां आने से पूर्व मैं भगवान श्रीरामलला और श्री हनुमानगढ़ी के दर्शन करने के लिए गया और आगामी रामनवमी की तैयारी देखने के लिए भी आया हूं। अयोध्या को दुनिया की सुन्दरतम नगरी के रूप में स्थापित करने की परिकल्पना आज साकार हो रही है।
सूर्य वंश की राजधानी अयोध्या बन रही है पहली सोलर सिटी
उन्होंने कहा कि रामपथ, भक्ति पथ, धर्मपथ कोई सोचता था कि ऐसा होगा। टेढ़ीबाजार से जो फ्लाई ओवर बने है मल्टीलेबल पार्किंग बनी है कोई सोचता था कि अयोध्या में ऐसा होगा। एक भी व्यापार उजड़ा नही सबका पुर्नवास हुआ और सबका व्यवसाय भी कई गुना बढ़ा और आज अयोध्या को कुछ नया देने के लिए आये है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण परियोजना है 40 मेगावाट के सोलर प्लांट का उद्घाटन और 40 मेगावाट का शिलान्यास। अयोध्या जो सूर्यवंश की राजधानी के रूप में जानी जाती है आज वह देश की पहली सोलर सिटी बन गयी है उसके लिए भी आप सभी को बधाई देना आया हूं तथा आवाहन किया कि अपने लोकप्रिय सांसद को जिताकर प्रधानमंत्री जी के लक्ष्य अबकी बार 400 के पार लक्ष्य को पूरा करें।