जलालपुर अम्बेडकर नगर। सरदार पटेल स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहपुर बड़ा गांव मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदान के प्रति जागरूक करने के प्रयास को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत कॉलेज के विद्यार्थियों को वोट के महत्वा व मतदान सम्बंधी जानकारी दी गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांव ,वार्ड और कॉलेज में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं । उक्त कार्यक्रम के तहत जहां विद्यार्थियों को वोट के महत्व के महत्व को बताया वही मतदान करने और लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रहे हैं। जिस कड़ी में जलालपुर ब्लॉक के सरदार पटेल पीजी कॉलेज फतेहपुर बड़गांव में बृहद मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र छात्राओं मतदान पर आधारित प्रश्नोत्तरी भाषण, गीत ,संगीत, मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर जागरूक किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं से अपील किया कि वह इन कार्यक्रमों में जो भी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं उसे अपने आसपास के लोगों अभिभावकों व अन्य मतदाताओं को भी बताये ताकि अधिक से अधिक मतदान हो सके।
इस अवसर पर सीडीओ अनुराग जैन , जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, उप जिला अधिकारी सुभाष सिंह, तहसीलदार संतोष कुमार प्रबंधक अवनींद्र वर्मा प्राचार्य विनोद वर्मा ,अवनीश तिवारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।