अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र, महिला शिकायत एवं कल्याण प्रकोष्ठ द्वारा गांव मसौधा में राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अविवि के प्रौढ़ एवं सतत् शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र मिश्र ने ग्रामवासियों को पंचायती राज्य के बारे में बताया कि 24 अप्रैल 1993 को सर्वप्रथम पंचायती राज्य का गठन किया गया था इसमें ग्राम, तहसील एवं जिला पंचायत तीन स्तरों पर नियोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत का प्रमुख कार्य सरकार द्वारा ग्राम-समाज के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं-विकास कार्यों को लोगों तक पहुॅचाना है। जिसमें स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा व लघु रोजगार ग्राम वासियों के उत्थान में सहायक रहेगा। उन्होंने पंचायती राज्य के अंतर्गत पंचायत के सदस्यों के दायित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंचायत के पांचों सदस्यों को पंच तत्वों की भांति क्रियाशील व दिव्य गुणों वाला होना चाहिए। यदि सभी जन गांव के विकास में एकजुट हो जाये तो सच्चे मायने में पंचायत की सार्थकता एवं आज के दिन सार्थक होगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रतिभा त्रिपाठी द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन इंजीनियर निधि ने किया गया। इस अवसर पर डॉ0 स्नेहा पटेल, गायत्री वर्मा एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।