बसखारी अंबेडकर नगर। विश्व हिंदु परिषद द्वारा लगातार हिंदुओ के जागरण हेतु बैठके हो रही है, उसी क्रम में बसखारी प्रखण्ड के श्री सिध्देश्वर धाम परिसर मे सैकडो की संख्या मे कार्यकर्ताओ के मध्य मुख्यातिथि के तौर पर प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू ने कहा कि हमे सजग प्रहरी बनना है। भारत के वीर सपूत देश से नफरत करने वाले को समय समय पर जबाब देते रहे तो हम और हमारा देश इनके चंगुल से मुक्त रहेगा। श्याम बाबू ने संगठन के आगामी शौर्य यात्रा, स्थापना दिवस के कार्यक्रमो की रूप रेखा बना कर संगठन के विस्तार हेतु ग्रामसभा स्तर पर जिम्मेवारी सौंपकर उन्हें शीघ्र अति शीघ्र समितियों के गठन हेतु आग्रह किया।
जिला सत्संग प्रमुख सिध्देश्वर धाम के किशन दास ने कहा कि हमे देव भक्ति के साथ देश भक्ति और शक्ति की भक्ति करनी चाहिए क्योंकि आज इसी की आवश्यकता जो जिस भाषा को समझता है उसे उसी भाषा मे समझाया जाय। बैठक में प्रखण्ड मंत्री विनीत सोनी,जिला धर्मा चार्य प्रमुख दीपक श्रीवास्तव, अभिषेक गुप्ता,मैकू पांडे,आचार्य अर्जुन,मुकेश गौड़,अशोक,दिलीप सोनी,गगन मौर्य,चंद्रिका प्रसाद मौर्य,पवन अग्रहरी,गुलाब अग्रहरी,जयराम यादव,शिव प्रसाद श्रीवास्तव, राम शंकर गौतम,आनंद साहू,दुर्गा प्रसाद सिंह,भागीरथी गौड़,राजितराम यादव,मंजू त्रिपाठी,रीता मौर्या,उर्मिला गौड़,पुर्णिमा गौड़,शोभावती मौर्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।