अयोध्या। देश के माने जाने हार्ट सर्जन डॉ मोहम्मद एम मुबीन ने वेलसन् हॉस्पिटल द्वारा आयोजित डॉक्टरों के सेमिनार में एडवांस हार्ट सर्जरी पर चर्चा किया। हार्ट सर्जन डॉक्टर एम मुबीन का कहना है कि कोरोना डिजीज ने शरीर की प्रक्रिया को बदला है। जिसकी वजह से नसों में क्लाट बढ़ने की संभावनाएं बढ़ी है। हार्ट से संबंधित बीमारियों की चपेट में युवा भी शामिल हो रहे है। हार्ट की समस्या से बचने के लिए स्मोकिंग, ओवर वेट, शुगर , बीपी के मरीजों को रूटीन चेकअप अब जरूरी है। हार्ट अटैक की समस्या को जागरूकता से रोकी जा सकती है। छोटे बच्चो पर भी ध्यान रखना जरूरी है। जिनका वेट नही बढ़ रहा , खेलते समय थक जाए , बेहोश होने की हालात बने ऐसी समस्या में तुरंत डॉक्टर से पैरेंट को संपर्क करना चाय।
डा मुबीन का कहना है कि एडवांस हार्ट सर्जरी वा जागरूकता के साथ जीवन शैली अच्छी जिंदगी दे सकती है। बेहतर हार्ट के लिए ज्यादा चिकनाहट वाले भोजन से बचना चाहिए। ब्लड प्रेशर व शुगर को भी नार्मल रखना चाहिए , जीवन शैली को ठीक रखने से हार्ट की बीमारी से बचा जा सकता है। हाल ही में छोटे बच्चो में भी हार्ट संबंधित समस्याएं देखी गई है उसको लेकर डा एम मुबीन ने बताया की छोटे बच्चो में कानजेन्टल हार्ट डिसीज में वह बच्चे होते है जिनमे शुरुवाती दौर में हार्ट एब्नार्मल होता है । बच्चो में एक बीमारी एएसडी होती है। जो बच्चो के थोड़ा बड़े होने पर लक्षण सहित दिखते है । उसमे हार्ट के साथ साथ लंग्स में भी समस्या आती है । बच्चे नॉर्मली एक्टिविटी में भी बेहोश हो जाते हैं, बच्चों को भूख नहीं लगती है। बहुत जल्दी बच्चे थक जाते है। बच्चो का वेट नही बढ़ता है, दौड़ने भागने पर सास फूलता है । यदि यह लक्षण बच्चों में देखने को मिले तो इसका तत्काल डॉक्टर से संपर्क करके इलाज करवाना चाहिए। इसमें बच्चो का स्पेशली ईको किया जाता है । जल्दी इलाज करवाने पर उनकी लाइफ नार्मल रहती है।अपने जीवन में रेगुलर फिजिकल एक्टिविटी प्रतिदिन 40 मिनट से लेकर 60 मिनट तक एक्सरसाइज और टहलना करते रहेंगे तो हमारा हृदय स्वस्थ रहेगा। इसमें खानपान को भी संयमित रखना होगा । धूम्रपान व शराब के सेवन से भी बचना चाहिए ।
डॉक्टर एम मुबीन अब तक 8 हजार सर्जरी कर लोगो का जीवन बचा चुके है , डा मुबीन लखनऊ के ही रहने वाले है और उन्होंने केजीएमसी से एमबीबीएस कर एमएस, एमसीएच एसजीपीजीआई से किया । हार्ट सर्जन डॉक्टर एम मुबीन देश के कई अच्छे हॉस्पिटल व मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली में लंबी सेवा देने के बाद उनको लगा की उत्तर प्रदेश में एक अच्छे हार्ट हॉस्पिटल की जरूरत है । इसलिए वह दिल्ली से लखनऊ आकर , लखनऊ के वेल्सन मेडिसिटी हॉस्पिटल में अपनी सेवा दे रहे है।
वेल्सन हॉस्पिटल द्वारा आयोजित सेमिनार में आईएमए अयोध्या के अध्यक्ष डा अफरोज , सचिव डा आशीष श्रीवास्तव, डा एफ बी सिंह, डा अशोक श्रीवास्तव, डा वीरेंद्र सिंह, डा के एस मिश्र, डा एस एम द्विवेदी, डा अब्दुल सलाम, डा अरविंद कुमार सहित कई डॉक्टर मौजूद रहे ।