अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समिति द्वारा किये जा रहे कार्यो की बिंदुवार समीक्षा किया गया। प्रभागीय वन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि हर घर हर घाट तिरंगा अभियान के तहत 13, 14 व 15 अगस्त को घाघरा नदी के घाटों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस बारे में सभी सदस्यों को अवगत कराया गया।तमसा नदी में गिरने वाले नालों के टैपिंग की स्थिति की समीक्षा करते हुए जीडीपीएमएस पोर्टल पर प्रत्येक माह सूचना अपलोड किए जाने हेतु ससमय सूचना उपलब्ध कराए जाने के निर्देश सभी नगर पालिका/नगर पंचायतों को दिए गए। बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 के अनुपालन में समीक्षा किया गया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नदी की सफाई हेतु जागरूकता अभियान चलाकर गंगा घाट की साफ-सफाई कराया जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,डीएफओ प्रणव जैन, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।