अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के बैचलर आफ परफारमिंग आर्ट्स की छात्रा निष्ठा शर्मा का चयन प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संगीत प्रतियोगिता सारेगामपा मुम्बई के लिए किया गया। गुरूवार को परिसर के फाइन आर्ट्स विभाग में मुम्बई से पधारी सा.रे.गा.मा.पा. की टीम का दौरा हुआ। इस दौरान टीम में फोटोग्राफी डायरेक्टर अनुज, रियलिटी प्रोड्यूशर माधुरी, कैमरामैन राहुल, अडियो टेक्नीशियन रंजीत, धुन डायरेक्टर हर्षित तथा विशेष सहयोगी अविराज ने विभाग में निष्ठा शर्मा की शैक्षणिक क्रियाविधियों को शूट किया। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा निष्ठा शर्मा के सहपाठियों से उनकी उपलब्धियों के बारे में जाना। परिसर की बीपीए द्वितीय वर्ष चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा निष्ठा शर्मा वर्ष-2016 की किड्स इण्डिया की विजेता रही है। इन्होंने सरकार के ’बेटी बचाआें एवं बेटी पढाओं’ कार्यक्रम में ’अम्बेस्डर’ के रूप में कार्य किया है।
छात्रा की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल, संगीत एवं अभिनय कला विभाग के समन्वयक प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने सा.रे.गा.मा.पा. के सीनियर वर्ग के विजेता हेतु शुभकामनाएं दी। इसके अतिरिक्त कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो0 आशुतोष सिन्हा, फाईन आर्ट्स विभाग की डॉ0 सरिता द्विवेदी, अर्थशास्त्र एवं ग्रमीण विकास विभाग की प्रो0 मृदुला मिश्रा, डॉ0 प्रिया कुमारी, डॉ0 अल्का श्रीवास्तव, रीमा सिंह, आशीष प्रजापति, कविता पाठक, एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों में दिलीप कुमार पाल, विजय शुक्ला सहित अन्य शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने बधाई दी।