अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की एनईपी बीए, बीएससी व बीकॉम सम सेमेस्टर की परीक्षाएं बुधवार को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शुरू हुई। पहले दिन तीन पालियों की परीक्षा में 51918 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1998 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 44, द्वितीय पाली में 1225 व तृतीय पाली में 729 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. सिद्धार्थ शुक्ला ने केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे के संचालन को कंट्रोल रूम परखा एवं परीक्षा को सुचारू से रूप से सम्पन्न कराने के लिए सचलदल से सम्पर्क बनाये रखा। आवासीय परिसर के दीक्षा भवन में बीएससी सम सेमेस्टर की परीक्षा में केन्द्राध्यक्ष प्रो. चयन कुमार मिश्र द्वारा परीक्षार्थियों की सघन तलाशी कराई गई। उन्होंने कक्ष निरीक्षकों से शुचिता पूर्ण परीक्षा कराने का निर्देश दिया। मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि सचल दल द्वारा विभिन्न जिलों के केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।