Saturday, October 5, 2024
HomeUncategorizedअवध विश्वविद्यालय की एलएलबी त्रिवर्षीय, बीफार्मा, डीफार्मा, एलएलएम, एमएड की प्रवेश परीक्षा...

अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी त्रिवर्षीय, बीफार्मा, डीफार्मा, एलएलएम, एमएड की प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई को

Ayodhya Samachar


◆ दो पालियों में 12 केन्द्रों पर दो 7189 परीक्षार्थी शामिल होंगे


अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी त्रिवर्षीय, बीफार्मा, डीफार्मा, एलएलएम, एमएड विषयों की प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई दिन बुधवार को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। दोनों पालियों में कुल 7 हजार 189 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसके लिए कुल 12 केन्द्र बनाये गए है। प्रथम पाली में एलएलबी त्रिवर्षीय व बीफार्मा की प्रवेश परीक्षा होगी। वहीं द्वितीय पाली में एलएलएम, डीफार्मा व एमएड की प्रवेश परीक्षा कराई जायेगी।

        विवि के कुलसचिव डॉ0 अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर पांच विषयों के प्रवेश परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा केन्द्रों का निर्धारण कर दिया गया है। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 09 बजे से 11 बजे तक होगी, जिनमें एलएलबी त्रिवर्षीय, बीफार्मा की प्रवेश परीक्षा होगी। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02 से 04 बजे तक में एलएलएम एवं डीफार्मा की परीक्षा होगी। वही एमएड की प्रवेश परीक्षा अपराह्न 02 से सांय 05 बजे तक कराई जायेगी। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments