अयोध्या। क्रीड़ा परिषद द्वारा आवंटित अंतर महाविद्यालयीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2024 अवध विवि के कीड़ा विभाग आवासीय परिसर के स्टूडेंट एमेनिटी सेंटर हाल में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय आवासीय परिसर, के.एन.आई.पी.जी.कालेज, सुल्तानपुर, झुनझुनवाला महाविद्यालय अयोध्या, गणपत सहाय पी.जी. कॉलेज सुलतानपुर, चौधरी चरण सिंह, महाविद्यालय, सोहावल, अयोध्या, आशा भगवान भगत सिंह महाविद्यालय, अयोध्या, नंदिनी नगर महाविद्यालय, गोंडा, देव इंद्रावती महाविद्यालय, अयोध्या तथा कमला प्रसाद सिंह महाविद्याल, गोरा, सुलतानपुर की टीमों ने प्रतिभाग किया। टेबल टेनिस प्रतियोगिता के ऑल ओवर मैच में विजेता आवासीय परिसर की टीम रही। उपविजेता आशा भगवान बक्स सिंह पूरा बाजारकी टीम रही। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रभात मिश्रा, अनु अग्रवाल, आनन्द मौर्य तथा कुमार मंगलम सिंह रहे। पर्यवेक्षक के रूप में डॉ. कपिल राणा, डॉ. अंशुमान पाठक मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने सभी खिलाड़ियों से कहा कि सभी खेल भावना से खेलते हुए उच्चतम प्रदर्शन करें। खेल को अपने दिनचर्या में जरूर शामिल करें। जितना पढ़ना जरूरी है उतना खेल भी आपके जीवन में जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वयं के साथ राष्ट्र का नाम रोशन करें।
अतिथियों के प्रति स्वागत अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक ने किया। मंच संचालन आयोजन सचिव डॉ. अनुराग पांडे ने किया। इस अवसर पर क्रीड़ा परिषद सचिव, प्रो. आशीष प्रताप सिंह, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ. मोहनी पांडे, स्वाति उपाध्याय, कौशल किशोर सिंह, महेंद्र शुक्ला, नागेंद्र यादव, आकाश, मनोज सहित प्रतिभागी खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।