अंबेडकर नगर। सोशल मीडिया पर एक आडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खर्चा दिए जानें की बात की जा रही थी। वायरल ऑडियो अहिरौली थाने के एक सिपाही की बताई जा रही है।
सरकार की जीरो टॉलरेंस निति को धता बताते हुए अहिरौली थाने के पुलिसकर्मी द्वारा भ्रष्टाचार से जुड़े नए मामले आते रहे हैं। चर्चा है कि पुलिसकर्मी चंदन सरोज बीते दिनों किसी जगह मिट्टी खनन की जा रही थी जोकि , किसान अपने खेत से कुछ मिट्टी निकलवा रहा था जिसमें पुलिसकर्मी पहुंचकर तत्काल गाड़ी को रुकवा कर लोगों से मिट्टी खनन की एवज में कुछ रुपए की भी डिमांड करने लगा जिसमें उपस्थित लोगों ने पुलिसकर्मी से जब यह पूछा कि की क्या खनन का काम भी आप लोग देखते हैं तो पुलिस कर्मी ने गुस्से में आकर बोला कि खर्चा बर्चा देते रहोगे तो चाहे जितना मिट्टी खनन कर लो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन यदि हम खनन विभाग को बुलाएंगे भले ही 10 , 15 ट्रॉली मिट्टी निकलवा रहे हो लेकिन मिट्टी पड़कर खनन विभाग को बुलाकर लाखों रुपए का जुर्माना लगवा देंगे, इससे बेहतर यही है कि रोजाना कुछ रुपए दे दिया करो और चाहे जितना जो भी करो कोई दिक्कत नहीं है।
पूर्व में भी पुलिसकर्मी चंदन सरोज के ऊपर सुलह समझौते के नाम पर एक किसान से 25 हज़ार की डिमांड किया था और किसान ने पुलिसकर्मी के दबाव में किसी तरह दस की व्यवस्था करके पुलिस कर्मी को दिया, जबकि सुलह समझौता जिस मामले में कराया जा रहा था उस मामले में पीड़ित किसान को फर्जी तरीके से थाने लाकर बैठा लिया गया था और जबरदस्ती वसूली करके छोड़ दिया था । इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की थी लेकिन पुलिस कर्मी की विभागीय पकड़ वह अच्छा रसूक होने के कारण से कार्रवाई नही हो सकी थी।
देखना है कि ऑडियो वायरल होने के बाद क्या संबंधित अधिकारी इस पुलिस कर्मी के ऊपर कारवाई करते हैं या पूर्व की तरह मामला ठंडे बस्ते में ही रह जाएगा। अयोध्या समाचार वायरल आडियो की पुष्टि नहीं करता। इस विषय में क्षेत्राधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी।