बसखारी अंबेडकर नगर। बीती रात पेट्रोल डालकर एक दुकानदार को जिंदा जलाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में दुकानदार को अस्पताल पहुंचाया साथ ही त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला बीती शनिवार की शाम बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित जमऊपुर गांव का बताया जा रहा है। जहां पर अपनी परचून की दुकान पर दलित सुनील कुमार बैठे हुए थे कि इसी बीच शाम लगभग सात बजे गांव का ही मंगल त्रिपाठी आकर बैठ गया और सुनील की मोबाइल अपनी पॉकेट में डाल लिया।काफी खोजबीन करने के बाद दुकानदार को मंगल त्रिपाठी के जेब से मोबाइल मिला तो उसने दुकान पर ना आने की चेतावनी देते हुए उसे भगा दिया और दुकान बंद कर खाना खाने चला गया। खाना खाने के बाद रात 10:30 बजे के करीब जब वह अपनी दुकान पर आया ।तो इसी बीच मंगल त्रिपाठी जो कि नशे में धुत बताया जाता है।वह उससे नमकीन मांगने लगा। चाबी ना होने का हवाला देते हुए सुनील कुमार ने नमकीन देने से मना किया।तो वह आक्रोशित हो गया और उसके ऊपर पेट्रोल डालकर माचिस से आग लगा दी। जिससे वह बुरी तरीके झुलस गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल अवस्था में सुनील को इलाज के लिए बसखारी सीएससी पहुंचाया।जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वही इस मामले में बसखारी पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया ।जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने बताया कि पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर आरोपी के विरुद्ध एससी एसटी समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।