अयोध्या। सहायक खाद्य आयुक्त मानिक चंद्र सिंह के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने शहर स्थित दो पान मसाले व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर छापा मारा। छापे के दौरान टीम द्वारा पान मसाले का सैम्पल लिया गया। एक्सपाईरी डेट के पान मसालों को नष्ट कराया गया।
वैशाली ट्रेडर्स के पास सिग्नेचर पान मसाले की एजेन्सी है। जहां छापे के दौरान एक्सपायर सिंग्नेचर गुटखा गोमती पान मसाला कुल 21420 का विनिष्टीकरण कराया गया। रजनी गन्धा के 10640 रूपये व पान बहार के 6900 रूपये के खाद्य सामग्री पान मसाले का सीजर किया गया। रजनीगन्धा और पान बहार मसाले का नमूना संग्रहित किया गया। शहर के दूसरे प्रतिष्ठान आर्या ट्रेडर्स अयोध्या पर निरीक्षण करते हुए बड़ा कमला पसन्द, छोटा कमला पसन्द, राजश्री गोल्ड, राजश्री प्रीमियम की कुल 750000 रूपये की सामग्री सीज की गई। कमला पसन्द एवं राजश्री के नमूने संग्रहित किये गये। सहायक खाद्य आयुक्त मानिक चन्द्र सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाही की गई है। एक्सपाईरी डेट के पान मसालों का विनिष्टीकरण कराया गया है। पान मसालों की सैम्पलिंग की गई है। लैब रिर्पोट आने तक इस क्रय विक्रय बाधित रहेगा। उन्होंने बताया कि होली को देखते हुए 6 से 13 मार्च तक कार्रवाही के लिए टीमों का गठन किया गया है। तहसील के एसडीएम तथा सिटी मजिस्टेट के नेतृत्व में दो खाद्य निरीक्षकों को लगाया गया है।