◆ संदिग्धावस्था में गायब हुई किशोरी का शव तालाब में मिलने का मामला
बसखारी अंबेडकर नगर। गायब किशोरी का शव पोस्टमार्टम के बाद घर आते ही परिवार में कोहराम मच गया। शव पहुंचने से पहले काफी संख्या में ब्राह्मण महासभा एवं सवर्ण आर्मी के नेता व कार्यकर्ता पीड़ित के घर जुटने लगे। ब्राह्मण महासभा एवं सवर्ण आर्मी के भीड़ और आक्रोश को देखते हुए उपजिलाधिकारी टांडा सुभाष सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र मौर्य सहित कई थानों के थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। ब्राह्मण समाज एवं सवर्ण आर्मी के नेता पीड़ित परिवार को अहेतुक सहायता,आरोपियों के ऊपर कठोर कानूनी कार्रवाई, परिवार को शस्त्र लाइसेंस और परिवार को सुरक्षा मुहैया करने सहित कई मांग करने लगे। उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी काफी देर तक लोगों को समझाया और उनकी मांगों को उच्च अधिकारियों के संज्ञान मे लाकर नियमानुसार पूरा करवाने का अश्वसन दिया। लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं हुए इसके बाद उप जिलाधिकारी मृतक किशोरी के परिवार को आवास, शौचालय,पशुशाला और तीनों भाइयों के नाम जमीन नियमानुसार जिलाधिकारी से वार्ता कर सहायता दिलाने का आश्वासन देते हुए लोगों को संतुष्ट किया। इसके बाद पुलिस सुरक्षा में शव का अंतिम संस्कार चहोडा घाट पर कर दिया गया।बता दे की बीते 18/19 जनवरी की रात को बसखारी थाना क्षेत्र की कौड़ाही निवासिनी 17 वर्षीय किशोरी संदिग्धावस्था में गायब हो गई थी। मामले में परिजनों ने गांव में नेवासे पर रहने वाले आशीष निषाद पुत्र अशोक कुमार मूल निवासी बरौना जलालपुर के ऊपर बहला फुसलाकर कर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया था। बसखारी पुलिस मामले से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की गिरफ्तारी व किशोरी की सकुशल पूर्वक वापसी के प्रयास में जुटी हुई थी। इसी बीच गुरूवार को गांव में स्थित एक तालाब में गायब किशोरी का शव उतारता हुआ पाया गया। पुत्री की मौत की खबर सुनकर रोते हुए मौके पर परिजन भी पहुंच गए और आरोपी और उसके परिजनों के ऊपर अपनी 17 वर्षीय पुत्री की हत्या कर कौडाही में स्थित शव को तालाब में ठिकाने लगाने का आरोप लगने लगे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वही पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पर पहुंचने पर लोगों के आक्रोश को भापते हुए उप जिलाधिकारी टांडा व सीओ सिटी के साथ बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह,थाना अकबरपुर कोतवाली प्रभारी श्रीनिवास पांडे, महिला थाना शिवांगी त्रिपाठी, रितेश पांडे इब्राहिमपुर, जितेंद्र सिंह सम्मनपुर सहित काफी संख्या में पुलिस व पीएससी बल मौके पर मुस्तैदी के साथ डट रहे। मृतक किशोरी के परिजनों की हर संभव मदद देने का आश्वासन देने मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के संगठन मंत्री बलराम मिश्रा ,परशुराम सेवा के जिला प्रभारी सुधीर चौबे, सवर्ण आर्मी के जिला अध्यक्ष रोहित उपाध्याय , नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ,भाजपा नेता दिनेश पांडे, मीरा पांडे सहित काफी संख्या में ब्राह्मण समाज से जुड़े नेताओ के साथ स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।