अम्बेडकर नगर। उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व एमएलसी प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह ने गुरूवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह से मिलकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लेखाकार के पद पर तैनात कनिष्ठ लिपिक राम शकल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल अपने मूल विद्यालय राजकीय बालिका हाई स्कूल रामपुर सकरवारी भेजे जाने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने जिलाधिकारी से शिकायत कर बताया है कि राम शकल शिक्षकों के चयन वेतनमान/प्रोन्नत वेतनमान मे लगातार अवैध धन वसूली कर रहा है। स्थानांतरण से आये शिक्षकों से वेतन पारित कराने के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है।
अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि लेखाकार के पद पर वर्तमान में कार्यरत अंजू वर्मा को एक महीने से भी अधिक समय व्यतीत होने के बाद भी लेखाकार का चार्ज नहीं दिया गया। उन्होंने अंजू वर्मा को को चार्ज दिलाए जाने तथा भ्रष्टाचार मे लिप्त राम शकल को तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से हटाए जाने की मांग की है।