अंबेडकर नगर। सड़क सुरक्षा तथा यातायात के नियमों के सम्बन्ध में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिन सहायक संभागीय अधिकारी वी०डी०मिश्रा, प्रमोद कुमार यात्रीकर अधिकारी, विपिन कुमार, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) एवं कार्यालय के अन्य कर्मचारियों द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन व कुहरे में सावधानी बरतने के सम्बन्ध में जनपद विभिन्न स्थानों पर पम्पलेट देकर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट एवं चार पहिया वाहन पर बिना सीटबेल्ट के वाहन न चलाएं एवं यातायात से सम्बन्धित सभी नियमों का पूर्णतया पालन करने की अपील की गई।
एआरटीओ ने बताया कि शीत ऋतु में सड़क यात्रा करने में कोहरा एक बड़ी समस्या साबित होता है। कोहरे में दृश्यता कुछ ही मीटर रह जाती है और प्राय सड़क दुर्घटनायें हो जाती है। कुछ सावधानियां बरतकर दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। समस्त व्यवसायिक / गैर व्यवसायिक चार पहिया वाहन वा कृषि कार्य में प्रयोग किए जाने वाले सभी वाहनों के स्वानियों एवं गन्ना ढुलाई में प्रयुक्त ट्रक / ट्रैक्टर के स्वामी को एवं समस्त कार्यदायी संस्थाओं में लगे हुए वाहनों के स्वामी अपने वाहनों में मानक के अनुरूप रिफ्लेक्टर लगवाने के पश्चात ही मार्ग पर वाहन संचालित करें।