अयोध्या। चैत्र रामनवमी के अवसर पर कथक केंद्र के बैनर तले रामाय कार्यक्रम का आयोजन झुनझुनवाला पीजी कॉलेज में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास उपस्थित रहे। जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में लखनऊ और बनारस के कलाकारों ने कथक नृत्य से लोगों का मन मोह लिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में झुनझुनवाला पीजी कॉलेज की डायरेक्टर मीनाक्षी मोदी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर करुणेश तिवारी और भाजपा की पूरा मंडल की मंत्री लक्ष्मी सिंह शामिल हुई। कथक केंद्र संस्था की डायरेक्टर भगवती ने बताया कि कथक नृत्य को प्रमोट करने के लिए हम ऐसे आयोजन करते रहते हैं। और रामनवमी के उपलक्ष में अयोध्या के झुनझुनवाला पीजी कॉलेज में हम यह कार्यक्रम कर रहे है। भाजपा की पूरा मंडल की मंत्री लक्ष्मी सिंह ने कहा कि कथक नृत्य सभी के मन में एक अलग ऊर्जा जगाने का कार्य करता है और यहां तरह-तरह की प्रस्तुतियां देखकर सभी दर्शकों का मन हर्षित हो उठा।