जलालपुर,अंबेडकर नगर। अपनी खतौनी में गलत नामों को दुरुस्त कराने के लिए वादी कई माह से तहसील का चक्कर लगा रहे हैं, इसके बावजूद भी दुरुस्ती करण नहीं हो पा रहा है। तहसील क्षेत्र के चितौना कला गांव निवासी लालमणि का नाम 17 साल से खतौनी में लालमन आ रहा है जिसको दुरुस्त कराने के लिए 6 महीने से तहसील का चक्कर लगा रहे हैं। इनकी पहली बार फाइल आर आई द्वारा खो जाती है, दूसरी बार नायब तहसीलदार देवानंद तिवारी के यहां से खो जाती है। परेशान होकर पुनः वादी लालमणि द्वारा प्रयास किया जा रहा है। वही बीबीपुर भुसौली गांव निवासी राकेश कुमार यादव का नाम बैनामे मे राजेश कुमार यादव हो गया है। इसी प्रकार से करमिसिर पुर गांव निवासी शिव मूरत का नाम शिव मूर्ति हो गया है। हाशिमपुर गांव निवासी विजय कुमार का नाम विनय कुमार हो गया है। ऐसे ही दर्जनों लोग नाम दुरुस्ती करण के लिए तहसील का चक्कर लगाते हैं लेकिन उन्हें तारीख पे तारीख ही मिलती रहती है। जिनका दुरुस्ती करण ना होने से उन्हें सिर्फ निराशा ही हाथ लगती है और आए दिन तहसील का चक्कर लगाने के लिए मजबूर रहते हैं।