अयोध्या। सिविल लाइन स्थित तिकोनिया पार्क में अपना दल (कमेरावादी) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और राज्यपाल को संबोधित 5 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से सौंपा। अपना दल कमेरावादी के पदाधिकारी अधिवक्ता राम शिला पटेल ने बताया कि आज हमारे संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने अपनी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। हमारी मांग है कि उत्तर प्रदेश में छुट्टा जानवरों से फसल को बचाने के लिए गौशाला बनाया जाए या जंगल में नैसर्गिक वातावरण तैयार कर छुट्टा जानवरों को रखा जाए इसके साथ-साथ मत्स्य पालक कृषको की भांति किसानों को भी लागत मूल्य का 40 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाए। किसानों को लागत मूल्य पर कृषि यंत्र, बीज,कीटनाशक बिजली तथा डीजल उपलब्ध कराया जाए, चीनी मिल द्वारा गन्ना पर्ची में सुधार किया जाए। इन सभी मांगों को लेकर हमने प्रदर्शन किया यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो ऐसे ही प्रदर्शन जारी रहेंगे।