◆ अवधेश द्विवेदी ने कहा वतन वापसी के लिए जल्द ही दिल्ली स्थित दूतावास पर जाकर करेंगे अपील
अंबेडकरनगर । कटेहरी विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत लोकापुर के मजरे नरीनपुर निवासी अनुपम तिवारी पुत्र भवानी शंकर तिवारी रोजी रोटी के लिए साउदी अरब के जेद्दा शहर में गए थे। परिजनों ने बताया कि उनकी मालकिन की दो तलाकशुदा बहने भी रहती थी और मालकिन द्वारा अनुपम पर बार बार अपनी बहन से निकाह कर-करके मुंहमांगी कीमत का लालच देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाती थी वहीं अनुपम ने अपने शादी शुदा होने का हवाला दे कर जब एक सिरे से इस बात को खारिज कर दिया तो मालकिन ने अनुपम को झूठे आरोप लगाकर 10 महीने की सजा करा दी, ताकि युवक पर दबाव बन सके। वहीं पीड़ित अनुपम के द्वारा भारतीय दूतावास से भी मदद चाही लेकिन कुछ खासा मदद नहीं मिल पाने से पीड़ित काफी आहत वा परेशान होने की बात शोसल मीडिया पर एक वीडियो डालकर भारत सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई। वही इस प्रकरण को पीड़ित अनुपम की पत्नी ने जिला अधिकारी अम्बेडकर नगर से न्याय की गुहार लगाई तथा जिला अधिकारी द्वारा पीड़ित अनुपम की मदद करने का भरोसा दिलाया।
जानकारी होने पर भाजपा के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी ने अनुपम तिवारी के घर पहुंच कर परिवारी जनो से बात कीऔर शासन प्रशासन से हर संभव प्रयास कर अनुपम तिवारी की वतन वापसी का आश्वासन दिया। इस मौके पर अवधेश द्विवेदी के साथ गौ रक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष आलोक दूबे, जय हनुमान जी सेवा समिति अध्यक्ष बृजेश मिश्र, सरकार ग्रुप प्रोपराइटर हरिश्चंद्र तिवारी, युवा भाजपा नेता शैलेश तिवारी, अनुपम तिवारी की वतन वापसी की लड़ाई लड़ रहे भाजपा नेता कुलदीप सिंह, मुन्ना यादव,व ग्रामवासी मौजूद रहे।