जलालपुर अंबेडकर नगर। फाइनेंस कंपनी संचालक द्वारा जमाकर्ताओं की खून पसीने की कमाई को लूटकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। कटका थाना क्षेत्र के भियांव खास निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र मुल्तान शाह ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया है कि उसकी पत्नी तबस्सुम जहां ने ओलिवर ग्रामीण निधि लिमिटेड कंपनी में अपना पैसा जमा किया था जिसका संचालन मनोज शुक्ला पुत्र ईश्वर चंद्र, प्रदीप शुक्ला पुत्र रामचंद्र तथा अरविंद यादव पुत्र राम पलट यादव करते थे। यह तीनों भियांव में अपना अस्थाई निवास बनाकर रहते थे और कंपनी का ऑफिस बनाकर संचालन करते थे जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने सुरक्षित भविष्य हेतु अपना पैसा जमा किया हुआ था। आरोपित अरविंद यादव आजमगढ़ जिले के मखदुमपुर का निवासी है जो भियांव में अपना निजी मकान बनाकर रहता था। कुछ दिन पूर्व कंपनी के तीनों संचालकों ने बिना किसी पूर्व सूचना के कंपनी बंद कर दी और जमाकर्ताओं का करोडों रुपया लेकर फरार हो गए। इस दौरान अरविंद यादव ने अपना मकान भी बेच दिया था जिससे जमा कर्ताओं का संपर्क कंपनी से टूट गया। इससे निराश जमाकर्ता तबस्सुम जहां ने पुलिस को तहरीर देकर कंपनी के ऊपर कारवाई करने तथा जमा किए गए रुपयों को वापस दिलवाने की मांग की है। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।