Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याएक और सीसीटीबी फुटेज आया, गार्ड उठाता दिखा बालिका को, पीछे कोई...

एक और सीसीटीबी फुटेज आया, गार्ड उठाता दिखा बालिका को, पीछे कोई महिला भी थी


◆ राज राजेश्वरी हास्पिटल पहुंचने के बाद पूरी तरह से बेहोश हो गयी थी छात्रा


◆ डाक्टरों को भी झूले से गिरकर घायल होने की बात कहकर गुमराह किया था प्रशासन ने


अयोध्या। सनबीम स्कूल का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस सीसीटीवी फुटेज में बालिका जमीन पर गिरी हुई है। जिसमें एक गार्ड छात्रा को गोद में उठाता है। इस दौरान छात्रा पूरी तरह से अचेत अवस्था में नजर आ रही थी। जहां छात्रा गिरी थी वहां उसके सिर के पास बागीचा में लगे पेड़ पौधे तथा एक नाली गुजर रही थी। छात्रा का सिर नाली में पड़ा हुआ था। गार्ड छात्रा को उठाता है। पीछे से एक गुलाबी सूट पहने महिला आती है जो गार्ड को निर्देश देती दिखाई देती है। इस दौरान देखने से यह पता चल रहा था कि स्कूल प्रशासन को पूरी घटना के बारें में जानकारी तुरंत ही मिल गयी थी।

                        छात्रा जगत हास्पिटल तक पहुंचने के दौरान हल्कें सेंस में नजर आ रही थी। हालांकि वह बोलने की कंडीशन में नहीं थी। छात्रा के सिर में गम्भीर चोट लगी हुई थी। जिस कारण उसे राजराजेश्वरी हास्पिटल भेजा गया। इसके लिए जगत हास्पिटल से वहां सूचना भी दी गयी। राजराजेश्वरी हास्पिटल पहुंचने के बाद छात्रा पूरी तरह से अचेतावस्था में थी। यहां उसके दो बोल खून भी चढ़ा। हास्पिटल में डा अरविंद मिश्रा ने करीब ढ़ाई घंटे मेहनत करके बच्ची की जान बचाने का प्रयास किया। डा अरविंद मिश्रा ने बताया कि बच्ची कैसे गिरी यह जानने से पहले उसकी जान बचाना जरुरी थी। जिसके लिए लगतार प्रयास किया गया। उसकी पल्स लगातार गिरती जा रही थी। शरीर में खून की भी कमी थी।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments