अयोध्या। बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए जनपद की एएनएम का दो दिवसीय हेल्थ वर्कर प्रशिक्षण प्रशिक्षण केंद्र दर्शननगर में कराया जा रहा है। 14 बैच का प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय जैन ने बताया प्रशिक्षण मे टीकाकरण मे एएनएम की भूमिका, टीकरोधी बीमारियों, टीकाकरण की कार्ययोजना तैयार करना, टीकाकरण सारणी, ड्यू लिस्ट तैयार करना, शीत श्रृंखला प्रबंधन, अपशिष्ट प्रबंधन, सुरक्षित टीका लगाना, टीकाकरण के बाद होने वाली ए.ई.एफ.आई. प्रबंधन, रिकॉर्डिंग एवं रिपोर्टिंग आदि पर विस्तार से प्रशिक्षण जनपद स्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। प्रशिक्षण मे डा हरिबंश यादव, डा राजेश चौधरी, मनोज कुमार त्रिपाठी, आदि उपस्थित रहे।