Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यापैरा वेटनरी वर्कर संघ के पशु मित्रों ने खाद्य एवं रसद राज्य...

पैरा वेटनरी वर्कर संघ के पशु मित्रों ने खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री को चार सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन


मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर में आए खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री को पैरा वेटनरी संघ के पशु मित्रों ने मुख्यमंत्री को संबोधित अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा है।

    तीन दशकों से पशुपालन विभाग में कार्यरत पैरावेट/पशु मित्र विभाग की देखरेख में पशु कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण, बधिया करण, प्राथमिक उपचार, पशु गणना और सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता निराश्रित पशु आश्रय केंद्र पर अपने पशु चिकित्साधिकारी की देखरेख में कार्य कर रहे हैं। जो अति जोखिमपूर्ण है। उक्त कार्य करने में कई लोगों की जान गई और परिवार निराश्रित हो गया है। विभाग द्वारा किसी तरह की कोई सहायता नहीं की गई। पशुपालन विभाग का कार्य उनके द्वारा संपादित किया जाता है। जिसके बदले में अल्प प्रोत्साहन राशि उन्हें दी जाती है जिससे जीविकोपार्जन नहीं होता है। जिसको लेकर शुक्रवार को पैरा वेटनरी वर्कर संघ के तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर अशोक कुमार पाण्डेय की अगुवाई में दर्जनों पशु मित्रों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा को सौंपा है। पैरा वेटनरी वर्कर संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन में पशु मित्रों को पशुपालन विभाग की समकक्ष भर्तियों में समायोजित किया जाना, जब तक सभी पैरावेट पशु मित्र विभाग में समायोजित न हो जाए तब तक निश्चित मानदेय दिया जाना, पैरावेट पशु मित्रों द्वारा क्रियान्वित कार्य अति जोखिमपूर्ण होने से सामूहिक जीवन बीमा योजना लागू किया जाना सहित पैरावेट पशु मित्रों के खराब क्रायो केन को बदलने की व्यवस्था करना प्रमुख मांगे शामिल रही। इस मौके पर चिंतामणि, राघवराम, नरेंद्र मिश्रा, अजय कुमार, राजीव कुमार, अम्ब्रीश कुमार, रवि प्रकाश व मनीष कुमार श्रीवास्तव सहित दर्जनों पशु मित्र मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments