बसखारी अम्बेडकरनगर। आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन ने मंगलवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं और लंबित मांगों को लेकर 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष अरविंद तिवारी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष मंगला प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यह ज्ञापन सौंपा।
मांग पत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को “समान कार्य, समान वेतन” के सिद्धांत के तहत अन्य राज्यों की तरह मानदेय देने, राजकीय कर्मचारी का दर्जा देने, और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समान मानदेय देने की मांग की गई है। इसके अलावा, ग्रेच्युटी, सेवा के बाद एकमुश्त 10 लाख (सहायिकाओं के लिए 5 लाख) रुपये की धनराशि, सेवानिवृत्ति पेंशन, न्यूनतम वेतन (आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 32,000 रुपये और सहायिकाओं के लिए 26,000 रुपये), सामाजिक सुरक्षा, और विभागीय भवनों से केंद्रों का संचालन सुनिश्चित करने की मांग की गई।
संगठन ने यह भी आग्रह किया कि पीएमएफएस प्रणाली की तकनीकी दिक्कतों के कारण जुलाई 2024 का बकाया मानदेय जल्द से जल्द कार्यकर्ताओं को प्रदान किया जाए। कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री से इन मांगों पर गंभीरता से विचार कर जल्द समाधान की अपील की है