◆ हमारा आंगन,हमारे बच्चे कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बसखारी अंबेडकर नगर। शुक्रवार को प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी शिक्षा से जनसमुदाय को जोड़ने के लिए हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन बसखारी के डवाकरा हाल में किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुखद प्रेम पूर्ण तथा वात्सल्य पूर्ण वातावरण बनाने के विषयों पर प्रकाश डाला गया। हमारा आंगन,हमारे बच्चे विषय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह,बाल विकास परियोजना अधिकारी डा0 नीरज कुमार पाण्डेय,व्लाक प्रमुख,खण्ड विकास अधिकारी आदि लोगों ने निपुण लक्ष्य अर्ली चाइल्ड केयर एंड एजुकेशन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी के एन सिंह बताया कि खेल विधा का प्रयोग करते हुए चित्रों के माध्यम से छोटे बच्चों में शिक्षा के प्रति आकर्षण पैदा किया जा सकता है। बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ नीरज कुमार पांडे द्वारा बच्चों की उपस्थिति पर चर्चा करते हुए स्वागत, सफाई, प्रार्थना, चर्चा की गई और और आंगनबाड़ी केंद्रों को प्रेम एवं वात्सल पूर्ण माहौल बनाने की बात कही गई।शिवकुमारी वर्मा एवं मुख्य सेविका बीना ओझा मुख्य सेविका ने भी हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।इस दौरान सीनियर मुख्य मुख्य सेविका यासमीन इकवाल भी उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम में अच्छे कार्य के लिए ऑगनवाड़ी कार्यकत्री निर्मला मसड़ा मोहनपुर , दयावन्ती , मेवन्ती अजमेरी वादशाह पुर को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन के जिला अध्यक्ष मंगला प्रसाद मिश्रा,शिक्षक संघ अध्यक्ष रामकुमार,राम केदार यादव, अमित कुमार यादव, आगनबाड़ी सरिता तिवारी, मालती यादव ,दयावंती, संजय त्रिपाठी, शकुंतला मिश्रा, नायला परवीन समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।