जलालपुर अम्बेडकरनगर। पुश्तैनी मार्ग को अवरुद्ध किये जाने को लेकर पीडिता न्याय पाने के लिए दर दर भटक रही है, लेकिन हर जगह से निराशा हाथ लग रही है। प्रकरण जैतपुर थानाक्षेत्र के किशुनदासपुर (दामोदर पट्टी) का है। गांव निवासिनी कलावती पत्नी स्व०राममूरत ने शिकायती पत्र मे कहा कि विपक्षी के पट्टीदार दुर्गा प्रसाद व देवी प्रसाद द्वारा पुश्तैनी रास्ते को अवरुद्ध कर दिये है। इस बाबत उपजिलाधिकारी जलालपुर को कई बार प्रार्थना पत्र दिया था इसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नही हुई। पीड़िता के पडोसी कृष्ण कुमार तिवारी के कुए के बगल से निकल रही थी कि इन लोगों द्वारा 2मई को पीड़िता की खतौनी गाटा संख्या 288मे जबरदस्ती निर्माण कराने लगे मना करने पर कुए के बगल के मार्ग को पूरी तरह से बन्द कर दिया। जिससे पीड़िता अपने घर नही आ पा रही है जिसके कारण दूसरे के घर रहना पडा। घर न आ पाने की वजह से जानवर भूखो रहने को मजबूर है घर जाने का और कोई रास्ता नही है। पीड़िता ने यह भी बताया की मामले की शिकायत करते करते थक हार चुकी हू, मगर न्याय न तो तहसील प्रशासन से मिल रहा है न तो पुलिस से। जबकि दोनों पक्षों मे रास्ते को लेकर सुलह समझौता भी हुआ था।