◆ निरीक्षण में 30 बेड के अस्पताल में मिले 6 बेड, कई बेड की नही खुली थी पैकिंग, नहीं बिछे थे गद्दे
अयोध्या। अफसरशाही की बानगी आज उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के दौरे के दौरान दिखाई दी। डिप्टी सीएम शुक्रवार को जिले में थे। विधानसभा रूदौली के सुनवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उनके काफिले में उनके साथ चल रहे जिले के सीएमओ डा सुशील कुमार बीच में ही रूक गए। तथा रूदौली सीएचसी चले गए। निरीक्षण के दौरान जब डिप्टी सीएम ने सीएमओ को बुलाया तो पता चला कि वह रूदौली सीएचसी में चले गए हैं। जब सूबे के डिप्टी सीएम के दौरे के दौरान अधिकारी काफिले से निकल सकते है तो सामान्य जनता के दर्द को कैसे सुनते होंगे। यह तो ईश्वर ही जाने।
निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने वार्ड में पहुंचे जहां मात्र चार बेड लगे थे। मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारी से पूंछा की तीस बेड का अस्पताल है। कहां है आपसे 30 बेड। स्वास्थ्य कर्मी इसका कोई सटीक जवाब नही दे पाया। बेड की पैकिंग भी नही खुली थी। उस पर गद्दा भी नही बिछाया था। जिस पर डिप्टी सीएम काफी नाराज हुए। उन्होंने ने सीएमओ को बुलाने को कहा लेकिन मौके पर सीएमओ मौके पर मौजूद नही थे। डिप्टी सीएम के पीएस ने फोन पर सम्पर्क किया तो पता चला कि वे रूदौली सीएचसी पर चले गए हैं। दूसरे वार्ड में जाने पर उन्हें वहां दो बेड मिले। स्वास्थ्य कर्मी ने बेड टूटने को कहा इस डिप्टी सीएम ने टूटे बेड दिखाने को कहा। आठ बेड के वार्ड में एक भी बेड नही था। अस्पताल की इस अव्यवस्था पर डिप्टी सीएम काफी नाराज हुए। डिप्टी सीएम की नाराजगी तथा रूख देख कर अनुमान लगाया जा रहा है कि जिले में स्वास्थ्य विभाग में बड़ी कार्रवाही होगी।पूरे निरीक्षण को डिप्टी सीएम ने अपने फेसबुक पर लाइव किया है।