Tuesday, April 1, 2025
HomeUncategorizedसंदिग्धवस्था में जला बुजुर्ग व्यापारी, भतीजे को पुलिस ने लिया हिरासत में

संदिग्धवस्था में जला बुजुर्ग व्यापारी, भतीजे को पुलिस ने लिया हिरासत में


◆ सम्पत्ति विवाद का मामला आया है सामने


◆ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किया जांच


अयोध्या। संदिग्धावस्था में बुजुर्ग व्यापारी जल गया। व्यापारी पर आग लगाकर जलाने का आरोप उसके भतीजे पर लगा है। घटना तारुन थाना अंतर्गत रामपुरभगन चौकी क्षेत्र कस्बा की है। गम्भीरावस्था में उसे जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर किया गया है। पुलिस ने व्यापारी के भतीजे को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगो के मुताबिक रोशन लाल मोदनवाल, सोहनलाल मोदनवाल, रामचरन मोदनवाल तीनों सगे भाई हैं। इनकी करोड़ों की संपत्ति रामपुरभगन बाजार में है। इसमें काफी बेशकीमती जमीनों को बेचकर रोशन लाल के तीनों बेटे व सोहनलाल का पूरा परिवार शहर में मकान बनाकर रहता है। आग लगने से झुलसकर घायल रोशनलाल के पुत्र पवन कुमार ने बताया कि पिछले तीन साल से संपत्ति बंटवारे का विवाद चल रहा है। जिसको लेकर रविवार की सुबह नौ बजे चाचा के लड़के सत्यम ने पिता रोशनलाल पर पेट्रोल डालकर जला दिया। जब वह लघु शंका करने घर से बाहर निकले थे। चाचा रामचरन एंबुलेंस से लेकर पिताजी को सीएचसी तारुन पहुंचे। जहां से उन्हें नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीओ बीकापुर पीयूष ने बताया कि बुजुर्ग व्यापारी के भतीजे सत्यम को कस्टडी में ले लेकर पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल का एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने भी मौका मुआयना किया है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments