अंबेडकर नगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में आरजी जमीनों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के दौरान हुए विवाद को लेकर अब सियासी रंग देने का भी सिलसिला शुरू हो चुका है। बीते शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में नगर पंचायत के तीन सभासदों के नेतृत्व कुछ लोगों ने जिलाधिकारी से नगर क्षेत्र की साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष की कार्य शैली को तानाशाही बताया और जिला अधिकारी से जनहित का ध्यान रखते हुए समस्या के निदान की बात कही। वही अवैध अतिक्रमण को हटाने के दौरान नगर पंचायत कर्मियों के साथ की गई अभद्रता के संदर्भ में जिलाधिकारी इन तीनों सभासदों के द्वारा कोई मांग ना करना कहीं ना कहीं लोग इस मामले को सियासी रंग देने का हिस्सा मान रहे है। हालांकि इस मामले जिलाधिकारी ने आरजी जमीनों पर कब्जा करने वालों को भू माफिया की श्रेणी में लाकर कठोर कार्रवाई करने की बात कही साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र में जानता को हो रही परेशानियों के समाधान के लिए अधिशासी अधिकारी, अध्यक्ष व मामले से संबंधित अधिकारियों को मिल बैठकर न्याय संगत हल निकलवाने का भी अश्वासन दिया।नागरिक सुविधाओं और सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता बताते हुए जिलाधिकारी ने उत्पन्न हुए अवरोध के निदान के लिए वैधानिक कार्यवाही करने के साथ जरुरी दिशा निर्देश देने की बात भी कही।