◆ विपरीत परिस्थितियों का सामना कर जारी रखा अध्ययन कार्य
कुमारगंज, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील के धमथुवा पूरे लोधी गांव निवासी अमित यादव ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा पास कर ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। इन्होंने बताया कि 12 वीं की परीक्षा के दौरान पिता का देहांत हो गया था विपरीत परिस्थितियां होने पर भी प्रथम श्रेणी से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की इनके बड़े भाई और भाभी ने आर्थिक सहयोग कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई, कई प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता न मिलने के कारण अमित ने हार नहीं मानी। पिता के देहान्त के कुछ वर्ष बाद मां का भी देहांत हो गया।
अमित यादव ने अनुकूल परिस्थिति व बहन और भाई के दृढ़ संकल्प और अपने साहस से परीक्षा देने के लिए स्वयं को फिर तैयार किया। जिसका परिणाम 12 सितंबर को जारी किया गया और अंतिम सूची में अपना नाम और रोल नंबर देखकर आंखों में आंसू नहीं रोक पाये। अमित यादव ने आगे बताया कि अपने जीवन का पथ प्रदर्शक एवं प्रेरणा स्रोत अपने घर वाले को मानते हैं, कविवर एवं राष्ट्र कवि मैथिली शरण गुप्त की पंक्तियों के माध्यम से यह कहा – संभालो कि सुयोग न जाय चला, कब व्यर्थ हुआ सदुपाय भला।