अयोध्या। शुक्रवार को यूपी बोर्ड के हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में अयोध्या की मेधावी छात्रा अंबिका वैश्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कनौसा कान्वेंट गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा अंबिका सुभाष नगर की निवासी हैं। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने माता-पिता पिंकी गुप्ता व रूपेश कुमार वैश्य तथा विद्यालय की शिक्षिकाओं को दिया है। चाचा अखिलेश वैश्य, जो नंदिनी नगर महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं, को अंबिका ने अपना प्रेरणास्रोत बताया।
अंबिका ने कहा, “मेरी सफलता मेहनत, समय प्रबंधन और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। मैं भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहती हूं। मेरा सपना है कि मैं समाज में सकारात्मक बदलाव लाऊं और देश का नाम रोशन करूं।”
उनकी इस सफलता पर विद्यालय की प्रधानाचार्या और शिक्षकों ने खुशी जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। अंबिका की सफलता से परिवार और क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है।