Friday, April 4, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरअंबेडकर नगर करेगा राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका हाकी प्रतियोगिता की मेजबानी

अंबेडकर नगर करेगा राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका हाकी प्रतियोगिता की मेजबानी

अंबेडकर नगर। आगामी 18 से 20 दिसंबर को राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका हाकी प्रतियोगिता के संबंध मे जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा जिले में बड़ी प्रतियोगिता हो रही है यह बहुत ही अच्छे तरीके से कराया जाएगा ,इसके लिए खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने के निर्देश दिए गए।अवगत कराना है कि कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु अब तक फैजाबाद,गोरखपुर,वाराणसी,मेरठ, कानपुर,आजमगढ़,प्रयागराज मंडल के टीमों की सहमति प्राप्त हो गई है। प्रतियोगिता के इस उपलक्ष्य में जनपद में खेल के विकास पर एक खेल स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा।जिला खेल अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी की जा रही है।विजेता तथा उपविजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार जिला प्रशासन द्वारा दिया जाएगा।बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी,एनटीपीसी के अधिकारी , बीएसए ,जिला खेल अधिकारी ,डीआईओएस प्रतिनिधि के रूप में प्रधानाचार्या कुर्की बाजार, जिला सूचना अधिकारी,जिला हाकी संघ के सचिव,स्टेडियम के सभी कोच नगरपालिका और पुलिस विभाग के प्रतिनिधि तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments