आलापुर अंबेडकर नगर। डा०भीम राव अम्बेडकर के 134वीं जयंती के शुभ अवसर पर नगर से लेकर ग्रामीण स्तर तक बड़े धूमधाम से मनाया गया। डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के जयंती के शुभ अवसर पर रामनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत परमेश्वरपुर , सूतहरपरा, रामनगर महुवर सहित विभिन्न जगहों पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष , भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश का समिति के सदस्य अभिषेक कनौजिया ने बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसके बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने हमें संविधान का रास्ता दिखाया, जो देश को प्रगति की ओर ले जाने का मजबूत माध्यम बना। उन्होंने लोगों से बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया और संविधान में दिए गए अधिकारों व कर्तव्यों का सम्मान करने की अपील की।