अंबेडकर नगर। मुकदमा दर्ज होने के बाद नगर पंचायत में लगभग एक हफ्ते से कार्य बहिष्कार का निर्णय कर्मचारियों ने वापस ले लिया है। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता ने रात ही में सभासदों के साथ एक बैठक की। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष ने मुकदमा पंजीकृत होने की जानकारी देते हुए सभी सभासदो की सहमति से कार्य बहिष्कार के निर्णय को वापस लेने का कर्मचारियों से काम पर लौटने का आवाहन किया। बैठक में कर्मचारियों की हड़ताल की चलते आम जनमानस को हुई असुविधा के लिए खेद भी प्रकट किया गया। साथ ही अवैध अतिक्रमण को हटाने की शुरू हुई कार्रवाई को अंतिम परिणाम तक पहुंचाने के लिए कार्य योजना भी बनाई गई। नगर पंचायत अध्यक्ष के आह्वाहन पर रात ही में नगर क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट को जलाने के साथ कर्मचारियों ने काम शुरु कर दिया।
सफाई मित्रों के साथ चेयरमैन ओमकार गुप्ता व सभासदो ने भी उठाया झाड़ू, नालियां व रास्तों की, की सफाई
कार्य पर वापस लौटे सफाई मित्रों के साथ सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता विभिन्न वार्डो के स्थानीय सभासदों के साथ में वार्डों में पहुंचकर स्वयं झाड़ू उठाया और नालियों और रास्तों की सफाई की। नगर पंचायत अध्यक्ष व इस कार्य में शामिल सभासदो की कार्य शैली को लोगों ने संघर्षशील एवं सराहनीय बताते हुए तारीफ भी की। इस दौरान अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र की जनता और नपं कर्मचारियों का हित उनके लिए सर्वोपरि है। उनके हित और नगर क्षेत्र के विकास की लड़ाई को लड़ने के लिए वे सदैव संघर्षशील रहेंगे। पांच दिनों से नगरवासियों को हुई असुविधा के लिए खेद और उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी जी के सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर चलते हुए कब्रिस्तान व शासकीय संपत्ति से अवैध अतिक्रमण हटवाना उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं। सभासद सुनीता यादव, प्रदीप कुमार,मायाराम, सूर्य लाल उपाध्याय, सुभाष निषाद, मोनू निषाद, दस्तगीर अहमद, रामजी कनौजिया, मोहम्मद,हरि शंकर गुप्ता आदि लोगों ने अपने-अपने वार्डों में नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ झाड़ू लगाकर नालियों व रास्तों की साफ सफाई की।
अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट शुरू
कार्य बहिष्कार के बाद काम पर लौटे कर्मचारियों ने नगर पंचायत क्षेत्र में अपनी अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करना शुरू कर दिया है। नगर की साफ सफाई की व्यवस्था के साथ अतिक्रमणकारियों को कब्रिस्तान व शासकीय भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पंचायत ने एक बार फिर लाउडस्पीकर से नगर क्षेत्र में अनाउंसमेंट शुरू करवा दिया है। जिससे स्पष्ट होता है कि अतिक्रमण के मुद्दे पर नगर पंचायत प्रशासन एकदम अडिग है।