अंबेडकर नगर। जिले के इब्राहीमपुर थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी पुलिस चौकी से एक अमानवीय प्रकरण सामने आया है, जिसमें एक गरीब परिवार से कथित रूप से रिश्वत की मांग की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला एक शराब के नशे में व्यक्ति द्वारा गेहूं की बोरी उठाकर ले जाने से जुड़ा है। आरोप है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई और जेल भेजने की धमकी देते हुए पहले तीस हजार रुपये की मांग की, जो बाद में पांच हजार रुपये पर आकर सुलझी।
आरोपी की मां और बहन, जो अत्यंत ही गरीब परिवार से संबंध रखती हैं, पुलिस के समक्ष अपनी मजबूरी व्यक्त करती दिखीं। बकरियां बेचकर किसी तरह पांच हजार रुपये जुटाने की बात कहते हुए उन्होंने रहम की गुहार लगाई, लेकिन कथित तौर पर पुलिसकर्मियों ने बिना पैसे लिए कोई राहत देने से इनकार कर दिया।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने पूर्व में भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित मामलों में तत्काल निलंबन और एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं। बावजूद इसके, इस तरह की घटनाएं कानून व्यवस्था और पुलिस प्रशासन की छवि पर प्रश्नचिह्न खड़े कर रही हैं। अयोध्या समाचार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। प्रकरण की निष्पक्ष जांच और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग जनमानस में तेजी से उठ रही है।