Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यापत्नी की मौत को लेकर इलाज में लापवाही का आरोप, हास्पिटल पर...

पत्नी की मौत को लेकर इलाज में लापवाही का आरोप, हास्पिटल पर कारवाई की मांग

Ayodhya Samachar

अयोध्या। अवधपुरी कालोनी के रहने वाले लालमणि पटेल का आरोप है कि देवकाली स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती पत्नी के इलाज में लापरवाही बरती गयी। जिसकी बाद लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गयी। लालमणि ने मामले में सीएमओं समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत की है।
लालमणि पटेल ने बताया कि बुखार आने पर जब अपनी पत्नी की नहरबाग स्थित एक पैथोलाजी में जांच कराया तो प्लेटलेट्स 0.68 थी। जिसके बाद उसे देवकाली बाईपास स्थित कलावती मेडिकल सेंटर में 28 नवम्बर 2022 को भर्ती कराया। जिसमें जांच के बाद डेंगू निकला। लालमणि का यह आरोप है कि भर्ती के दौरान पत्नी के इलाज में लापरवाही बरती गयी। प्लटलेट्स गिरने के बाद भी चढ़ायी नहीं गयी। रात में नर्स व स्टाफ भी मरीज को देखने लिए नहीं मिला। 1 दिसम्बर 2022 को हालत बिगड़ने के बाद बकाया 7250 जमा करने के बाद उसे लखनऊ स्थित राममनोहर लोहिया अस्पताल में रिफर किया गया। जहां आईसीयू बेड खाली न मिलने पर उसे एक अन्य निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। लालमणि का यह भी आरोप है कि लखनऊ में निजी चिकित्सालय इलाज के दौरान डाक्टर ने अयोध्या में इलाज में लापरवाही होने का जिक्र किया। जिसके बाद उसने एसएसपी व सीएमओं को शिकायती पत्र डाक से भेजा। जिसमें कोई कारवाई नहीं हुई। जिसके बाद वह पुनः सीएमओं, जिलाधिकारी, अपर निदेशक स्वास्थ्य को पत्र लिखकर कारवाई की मांग कर रहा है।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments