◆ पीड़ित ने पुलिस से की सुरक्षा की गुहार
अयोध्या। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के निवासी नन्द कुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर अपनी बेटी की शादी में विघ्न डालने की आशंका जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके करीबी रिश्तेदार और उनके परिवारजन शादी समारोह में उत्पात मचाने और मारपीट करने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उसका आरोप है कि अब जब उनकी बिटिया की शादी 21 फरवरी 2025 को तय हुई है, तो उनके चाचा सहित अन्य शादी में बाधा डालने की योजना बना रहे हैं।
पीड़ित नंद कुमार ने पहले भी 1 जनवरी 2025 को जिलाधिकारी से शिकायत की थी। 10 फरवरी 2025 को पुलिस ने दोनों पक्षों को मुचलके पर न्यायालय द्वारा पाबंद किया था, पीड़ित का आरोप है कि दबंग अपनी अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। मामले में पीड़ित ने पुलिस से शादी के दौरान सुरक्षा की मांग की है ताकि उनकी बेटी की शादी बिना किसी व्यवधान के शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। उन्होंने 21 फरवरी को पुलिस बल की तैनाती की अपील की है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।