Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरप्रसव के उपरांत की गई लापरवाही से नवजात की मौत होने का...

प्रसव के उपरांत की गई लापरवाही से नवजात की मौत होने का आरोप

Ayodhya Samachar


जलालपुर अंबेडकर नगर। प्रसव केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से एक नवजात बच्ची का मौत   और रुपया वसूलने का मामला प्रकाश ने आया है। पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। घटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर में संचालित प्रसव केंद्र से जुड़ा है। जैतपुर थानाक्षेत्र के मठिया गांव निवासी जितेंद्र कुमार ने अपनी गर्भवती पत्नी वंदना पाल को प्रसव के लिए 19 जुलाई को सुबह लगभग आठ बजे भर्ती कराया था। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ड्यूटी पर तैनात नर्स कमलेश ने बताया कि बच्ची पैदा हुई है जिसके शरीर मे गंदा पानी जाने से बार बार हिचकी आ रही है और दूध नही पी रही है।जिसका इलाज चल रहा है। उसी रात करीब 1बजे बच्ची की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तो ड्यूटी पर तैनात नर्स को सूचित करते हुए डॉक्टर को बुलाने को कहा लेकिन बच्ची के गंभीर हालत होने के बावजूद भी कोई डॉक्टर  बच्ची को देखने नहीं आए। किसी तरह रात बिताने के बाद सुबह लगभग आठ बजे ड्यूटी पर तैनात कमलेश नर्स आई और बताया कि इंजेक्शन नहीं लगा है इंजेक्शन लगाने से हिचकी ठीक हो जाएगी उसके बाद नर्स ने इंजेक्शन लगाकर मेरी पत्नी को डिस्चार्ज कर घर ले जाने की बात कही। पीड़ित पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि डिस्चार्ज करने के बदले में मुझसे 2500 रुपये ले लिया गया तथा बाहर से दवा मगाने का 1300 रुपये खर्च हुआ। डिस्चार्ज होने के बाद मैं अपनी पत्नी और बच्ची को लेकर घर गया और घर पहुंचते ही बच्ची का पेट फूल आया और हालत खराब होने लगी और लगातार हिचकी भी आने लगी जिससे घबराकर बच्चों को शाहगंज निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर ने बताया कि शरीर में गंदा पानी चले जाने के कारण किडनी फेल हो गया है और हालत गम्भीर  है जिसे बचाना मुश्किल है। ततपश्चात 21 जुलाई  को उपचार के दौरान बच्ची की मृत्यु हो गई। बच्ची के मृत्यु हो जाने से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। पीड़ित पिता ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जलालपुर कोतवाली और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में अधीक्षक डॉक्टर जयप्रकाश ने कहा कि मामले की जांच कर कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments