अयोध्या। धार्मिक आख्यानों के अनुसार जेठ महीने के मंगलवार का विशेष महत्व माना गया है। जेठ के मंगलवार को हनुमान जी की आराधना से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते है। इस दिन भगवान की विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाती है। बजरंग बली की आराधना से आर्थिक, मानसिक व शारीरिक पीड़ा का अंत हो जाता है। इस दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाने व दान पुण्य करने की परम्परा है। मान्यता है कि बड़े मंगलवार का व्रत करने और हनुमानजी का व्रत रखने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है।
जाने क्या है बड़े मंगल का महत्व
मान्यता है कि सीता जी को खोजते हुए भगवान श्री राम की भेंट हनुमान जी पहली बार जेठ के महीने में हुई थी। जिस दिन भेंट हुई उस दिन मंगलवार था। एक अन्य मान्यता के अनुसार कुंती पुत्र भीम का अहंकार तोड़ने के लिए हनुमान जी ने बूढे़ वानर का रूप धारण कर भीम का अहंकार तोड़ा था। उस दिन भी मंगलवार था।
साल 2024 में कब -कब है बड़ा मंगल
जेठ महीने का पहला मंगलवार 28 मई को है। दूसरा 4 जून तीसरा 11 जून को है। 18 जून को जेठ महीने का आखिरी मंगलवार है।
रामनगरी में बड़े मंगल पर हनुमान मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब
जेठ का प्रथम मंगल पर हनुमानगढ़ी पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। जनपद के सभी हनुमान मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दी। मंदिरों और कई स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। प्रशासन की औऱ से सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यापक इंतजाम रहे। प्रात सरयू स्नान के बाद अयोध्या हनुमान गढ़ी में सुबह से श्रद्धालुओं की लाइन लग गई। बड़ी संख्या में भक्तों ने महाबली से आशीर्वाद लिया।
अयोध्या में रही भण्डारों की धूम
बड़े मंगल पर अयोध्या में धूम रही। जगह जगह सजे पंडालों में हनुमान जी की आरती के बाद लोगों ने भण्डारे प्रारम्भ किए। भण्डारों में पूड़ी-सब्जी, छोला-चावल, लस्सी, शरबत, आइसक्रीम सहित अन्य व्यंजनों का प्रसाद श्रद्धालुओं को दिया गया।