बसखारी अंबेडकर नगर। बुधवार को बसखारी थाना क्षेत्र में स्थित पान की दुकान व कब्रिस्तान में अचानक आग लग गई। दुकान में आग लगे से जहां दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वही कब्रिस्तान में लगी आग पर स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। बुधवार की सुबह बसखारी चौराहे पर स्थित साहू पान पैलेस व टी स्टाल की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। दुकान में आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया और विद्युत सप्लाई बंद करवाई। दुकान में लगी आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया था।दुकानदार परशुराम साहू ने बताया कि आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। वही दोपहर बाद किछौछा दरगाह में स्थित एक कब्रिस्तान में भी आग लग गई। तेज हवा के झोंके के साथ बढ़ती आग की लपटों को देखकर स्थानीय लोग भयभीत हो गए। हालांकि कुछ स्थानीय लोगों ने हिम्मत कर आग पर काबू पा लिया। कब्रिस्तान में लगी आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल दोनों स्थानों पर लगी आग का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।