अयोध्या। प्रतियोगिता सफलता दिलाने में मदद करती है वर्तमान परिवेश प्रतिस्पर्धात्मक है। प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों के मन में आत्मविश्वास भाव जाग्रत होता है। आत्मविश्वास से ही बच्चों का सर्वागींण विकास सम्भव है। उक्त बातें सासंद लल्लू सिंह ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवरा, मवई में आयोजित सांसद सांस्कृतिक मेधा प्रतियोगिता के दौरान कही। उन्होने आगे कहा कि सांसद सांस्कृतिक मेधा प्रतियोगिता बच्चों में आत्मविश्वास बढ़े, उन्हे बेहतर मंच मिले इसी उद्देश्य के साथ आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। पेंटिग प्रतियोगिता में तहरीन जहां प्रथम, उमा धीमन द्वितीय, आशा तृतीय स्थान पर रहीं। निबंध प्रतियोगिता में निशा शेख प्रथम, शिवांशु द्वितीय, मानसी मिश्रा तृतीय स्थान पर, भाषण प्रतियोगिता में सुमैरा खातून प्रथम, अहमद उबैद द्वितीय, दिव्यांशु राज तृतीय स्थान पर रहीं। काव्य पाठ में मनीष कुमार प्रथम, पल्लवी व कशिश द्वितीय, सुमैरा खातून तृतीय स्थान पर रहीं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्राथमिक विद्यालय पटरंगा प्रथम स्थान पर रहा।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख मवई राजीव तिवारी, राम मिलन जायसवाल, राम राज वैश्य, राम सुरेश निषाद, दीपक शुक्ला, प्रभात वर्मा, चन्द्र प्रकाश शर्मा, संजय रावत, हरिशंकर यादव, लल्ला वर्मा, आंनद कुमार, लल्लू चौहान, राम प्यारे पाल, आंनद गिरि, अखिलेश तिवारी, संजय जायसवाल सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।