Thursday, May 15, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यासभी अस्पताल निर्धारित समय खुले और दवाओं की उपलब्धता रहे - जिलाधिकारी

सभी अस्पताल निर्धारित समय खुले और दवाओं की उपलब्धता रहे – जिलाधिकारी


अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कहा कि सभी अस्पताल निर्धारित समय खुले और दवाओं की उपलब्धता रहे, मरीजों को कहीं भटकना न पड़े तथा इसकी नियमित मॉनीटरिंग भी की जाय। उन्होंने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड तथा 70 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के विषय में जानकारी करते हुए प्राथमिकता पर वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये।

ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं का प्रसव शत प्रतिशत स्वास्थ्य केन्द्रों पर कराये जाने के लिए आशा व एएनएम को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, प्रथम संदर्भ इकाई की क्रियाशीलता, परिवार नियोजन कार्यक्रम, आरबीएसके, टीकाकरण, टी.बी. अभियान, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने आरबीएसके और माइक्रोप्लान की प्रगति पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि जिले के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों तक पहुंचने के लक्ष्य अनुरूप योजनाओं का आकलन किया जाय। जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को जिले में बेहतर किया जाये और जरूरतमंद/पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उन्हें लाभांवित करने में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, संस्थागत प्रसव सहित अन्य योजनाओं में धीमी प्रगति पर सम्बन्धित अधिकारियों को योजनाओं में तेजी लाये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित संबंधित विभागों के जनपदीय अधिकारी, नोडल अधिकारी, सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक आदि सहित संस्थाओं के प्रतिनिधि, डीपीएम, डीसीपीएम एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments