जलालपुर अम्बेडकर नगर। शनिवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह द्वारा नगर के डीडी सेंट्रल एवं प्राइमरी पाठशाला बाजिदपुर में बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर शुरुवात किया गया। उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी ने कहा कि यह बच्चों के लिए बहुत ही लाभदायक औषधि है इसके खाने से बच्चों के पेट में कीड़े पैदा नहीं होते। अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर ने कहा कि यह कीड़े परजीवी होते हैं प्राय पेट में रह करके बच्चों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं और कभी-कभी यह कीड़े मस्तिष्क में पहुंच जाते हैं जो बच्चों के लिए काफी दुखदाई होता है। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप यह बहुत ही यशस्वी प्रोग्राम है जिसे जनमानस में जागरूकता फैलाकर सभी बच्चों को खिलाया जाए जो बच्चे आज छूट जाएंगे उन्हें 14 तारीख को यह दवा पुनः खिलायी जायेगी। इस मौके पर सीपीएम आशुतोष मिश्र,प्रधानाध्यापक आशाराम,एबीआरसी मित्रसेन वर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।