अम्बेडकर नगर । जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्थान एसडी मदर इंटरनेशनल स्कूल अन्नापुर की छात्रा अक्षिता पांडेय ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता अर्जित कर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्थान बनाया। जिस पर परिजनों के अलावा विद्यालय परिवार के शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।आपको बता दें कि विज्ञान भारती विज्ञान प्रसार एवं एनसीआरटी शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समर्थित भारत की सबसे बड़ी विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा विद्यार्थी मंथन 2022-23 की परीक्षा नवंबर महीने में आयोजित हुई थी। ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा में केंद्र शासित प्रदेशों के साथ सभी शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थियों को मौका दिया गया था जिसमें कक्षा 6 से 11 तक के विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे।घोषित परीक्षा परिणाम में एसडी मदर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा अक्षिता पांडे ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तीर्ण होकर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान बनाया है। गुरुवार को विद्यालय परिसर में प्रिंसिपल इंद्रमणि मिश्रा ने छात्रा को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।छात्रा की सफलता पर विद्यालय के प्रिंसिपल इंद्रमणि मिश्रा शिक्षक मोहम्मद दानिश,अनुराग,उत्कर्ष पांडेय सहित कई अन्य शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।