जलालपुर अंबेडकर नगर। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चारों तरफ हर्ष का माहौल है। इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए राम भक्त जुट गये है। जिसके तहत हजपुरा गांव में घर-घर से अक्षत कलश यात्रा निकाली गई।
विश्व हिन्दू परिषद् के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष हृदयमणि मिश्र के नेतृत्व में राम भक्तों ने गुरुवार को हजपुरा गांव में स्थित शिव मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा शिव मंदिर से होकर पूरे गांव में परिक्रमा करते हुए हजपुरा बाजार से बाकरगंज मार्ग पर हनुमान मंदिर पहुंची। इसके बाद बाकरगंज की ओर प्रस्थान किया।इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ किया और लोगों को प्रेरित किया। राम लक्ष्मण सीता के भेष में बच्चों ने रथ पर सवार होकर जिस तरफ से भी कलश यात्रा निकली सभी का मन मोह लिया। इस बीच जय श्री राम व बजरंगबली का जयकारा उद्दघोष हुआ। इससे पूरे क्षेत्र का माहौल भक्ति मय बना रहा। 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सभी उत्साहित हैं। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। उक्त अवसर पर दिलीप प्रजापति, अनुपम सिंह,सर्वेश कुमार,शनि, कृष्णा,राजकुमार, अरविंद दूबे, आनन्द, विकास, सौरभ, ऋतिक, राहुल, कैलाश नाथ मिश्र, शिवमूर्ति विश्वकर्मा, त्रिपुरारी मिश्र सहित आदि तमाम लोग मौजूद रहे।