अयोध्या। रामनगर कॉलोनी स्थित धर्मशाला में एम्स मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की तरफ से डॉ सौरभ जायसवाल के नेतृत्व में निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सैकड़ो लोगों ने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। शिविर में निःशुल्क खून की जांच की गई। जिसमे शुगर, बीपी थायराइड और खून की सभी जांचे व ईसीजी शामिल था। निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में कई डाक्टर मौजूद रहे। जिन्होंने मरीजों की जांचे देखकर परामर्श व दवा दिया।
डॉक्टर सौरभ ने बताया कि यह स्वास्थ्य शिविर एम्स मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की तरफ से लगाया गया है। मेडिकल कैंप का मेंन उद्देश्य गरीब असहाय लोगों की सेवा करना है। जो लोग पैसे के अभाव में अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं। उन लोगो की निःशुल्क जांचे करवा कर इलाज व दवा दिया गया। एम्स डायनेस्टिक सेंटर के प्रबंधक प्रियांशु जायसवाल व अभ्यूदय सिंह ने बताया कि चिकित्सा शिविर में हमारे डायग्नोस्टिक सेंटर की तरफ से खून की सभी जांच और ई सी जी निशुल्क की गई है। कैंप में लगभग 200 लोगों ने अपने जांच करवा कर डॉक्टर सौरभ जायसवाल से परामर्श कर दवा लिया। डॉक्टर सोनल ने बताया कि सभी मरीज इस भीषण गर्मी में ज्यादा से ज्यादा पानी का प्रयोग करें। पानी वाले फल का ज्यादा इस्तेमाल करें और गर्मी में ज्यादा तेल मसाले का सामान ना खाएं। नियमित व्यायाम करें खान-पान पर ध्यान दें। चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में एम्स मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टॉफ मौजूद रहे।