Wednesday, May 14, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरगाजी मियां का मेला न लगने के मद्देनजर अहिरौली पुलिस ने किया...

गाजी मियां का मेला न लगने के मद्देनजर अहिरौली पुलिस ने किया स्थलीय निरीक्षण

अंबेडकर नगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के अशरफपुरबरवां बाजार में वर्षों से लगने वाला गाजी मियां का मेला इस बार सरकारी निर्देशों के चलते आयोजित नहीं किया गया। मेले के आयोजन को लेकर क्षेत्र में चल रही चर्चाओं के बीच मंगलवार को अहिरौली थानाध्यक्ष मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मेले से संबंधित स्थलीय निरीक्षण किया।

बताते चलें कि गाजी मियां उर्फ सैयद सालार मसूद गाजी को लेकर बीते दिनों प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा की गई टिप्पणी के बाद यह मुद्दा सुर्खियों में रहा। मंत्री राजभर ने गाजी मियां को ‘पाजी’ कह कर संबोधित किया था और कहा था कि प्रदेश में उनके नाम पर लगने वाले मेले का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि गाजी मियां को राजा सुहेलदेव ने कुठला नदी के किनारे युद्ध में परास्त किया था, ऐसे में मेला राजा सुहेलदेव के नाम पर आयोजित किया जाना चाहिए।

इसी विवाद के बीच इस वर्ष सरकार की ओर से गाजी मियां के नाम पर लगने वाले मेले को बंद करने का निर्देश जारी किया गया था। निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए अहिरौली पुलिस सतर्क रही और समय रहते स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। थानाध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों से भी अपील की कि शांति व्यवस्था बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस की सक्रियता के चलते मेला स्थल पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा और कहीं भी कोई आयोजन नहीं हुआ। प्रशासनिक मुस्तैदी की क्षेत्रीय लोगों ने भी सराहना की।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments